जयपुर

JDA Action: ऑर्डर तीस मीटर का वो 48 मीटर तक लगा रहे लाल निशान…बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की तैयारी

jaipur news: बाजार बंद कर दिया गया है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। इस घटनाक्रम के बीच सवेरे करीब साढ़े दस बजे विधायक गोपाल शर्मा भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे।

जयपुरNov 29, 2024 / 11:43 am

JAYANT SHARMA

JDA Jaipur News: राजधानी जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के नजदीक स्थत खातीपुरा इलाके से खबर है। खातीपुरा में एक साथ 274 दुकानों के बड़े हिस्से को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आज सवेरे कई थानों की पुलिस और जेडीए के अधिकारी दुकानों पर लाल निशान लगाने पहुंचे तो हंगामा हो गया। बाद में विवाद बढ़ा तो अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगाया गया। अब हालात तनावपूर्ण बन गए हैं। बाजार बंद कर दिया गया है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। इस घटनाक्रम के बीच सवेरे करीब साढ़े दस बजे विधायक गोपाल शर्मा भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे।
हम तीस मीटर के लिए तैयार थे, लेकिन आज जेडीए ने पासा ही पलट दिया

खातीपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड ने कहा कि हमारी दुकानें साल 1980 की हैं। उस समय तो जेडीए ही नहीं बना था। हमारी दुकानें इतनी पुरानी हैं फिर भी इनके अनुसार नियम नहीं बनाए गए। अब जो नया रोड मैप बनाया गया है उसमें हमारी दुकानें टूट रही हैं। हम इसके लिए तैयार भी हैं। हाल ही में 21 तारीख को हाईकोर्ट का आदेश आया है कि रोड को तीस मीटर तक चौड़ा किया जाए। जबकि जेडीए वाले इसे 48 मीटर तक तोड़ने की तैयारी में हैं। इसी अनुसार लाल निशान लगा रहे हैं। जबकि ये गलत है। हम ऐसा नहीं होनें देंगे, चाहे कुछ भी हो।
274 दुकानें हैं बाजार में, व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना शुरू किया

बाजार में वर्तमान में 274 दुकानें हैं। आज तड़के चार बजे से ही यहां पर हंगमा शुरू हो गया। व्यापारियों का कहना है कि जब विरोध किया तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में अब सवेरे से ही बाजार बंद कर दिया गया है और धरना शुरू कर दिया गया है। व्यापारियों का कहना है कि हम हाईकोर्ट का आदेश मानने को तैयार हैं, लेकिन जेडीए वाले तानाशाही कर रहे हैं और इसे हम हरगिज नहीं मानेगें। इसके लिए विरोध करना पड़े तो हम हर स्तर पर तैयार हैं।

Hindi News / Jaipur / JDA Action: ऑर्डर तीस मीटर का वो 48 मीटर तक लगा रहे लाल निशान…बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.