scriptJaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम; जानें | Jaipur Heavy Rain Clouds are kind in Jaipur weather for the next 7 days | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम; जानें

Jaipur Rain: राजधानी जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 120 मिलीमीटर यानी करीब पांच इंच बारिश दर्ज की गई।

जयपुरSep 03, 2024 / 04:34 pm

Lokendra Sainger

राजधानी में रविवार आधी रात बाद करीब दो घंटे बारिश का दौर चला। इस दौरान शहर के एक हिस्से में मध्यम तो एक हिस्से में भारी बारिश हुई। सांगानेर, जगतपुरा, प्रताप नगर, जवाहर सर्कल, मालवीय नगर सहित आस-पास इलाकों तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। सांगानेर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में 120 मिलीमीटर यानी करीब पांच इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि मंगलवार को राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश ने दस्तक नहीं दी।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajastan-new-municipal-corporation-municipal-council-and-municipality-in-map-change-18958516" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajastan-new-municipal-corporation-municipal-council-and-municipality-in-map-change-18958516" target="_blank" rel="noreferrer noopener">राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

इसी प्रकार जेएलएन मार्ग पर जल संसाधन विभाग की ओर से 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सांगानेर तहसील पर 94 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। href="https://www.patrika.com/jaipur-news" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">जयपुर कलक्ट्रेट पर शाम पांच बजे 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल आंध्रप्रदेश, दक्षिणी ओडिशा से लगे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। आगामी एक सप्ताह तक राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो