scriptचॉकलेट खाने की शौकीन 51 साल की हथिनी रूपा ने तोड़ा दम, परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल, चलाती थी रोजी-रोटी | jaipur elephant Rupa died family members were in bad condition after crying Rupa was very beautiful the guests liked her every act | Patrika News
जयपुर

चॉकलेट खाने की शौकीन 51 साल की हथिनी रूपा ने तोड़ा दम, परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल, चलाती थी रोजी-रोटी

Jaipur Elephant Rupa Died: आमेर के हाथी गांव में 51 वर्षीय हथिनी रूपा की मौत के बाद गुरुवार को शोक की लहर छा गई।

जयपुरJun 14, 2024 / 09:12 am

Lokendra Sainger

आमेर के हाथी गांव में 51 वर्षीय हथिनी रूपा की मौत के बाद गुरुवार को शोक की लहर छा गई हथिनी के मालिक नजर मोहम्मद ने बताया कि रूपा को करीब 30 साल पूर्व गोरखपुर से लेकर आया था। वह परिवार की रोजी-रोटी चला रही थी। उसने बताया कि हथिनी का स्वभाव शांत था और वह काफी खूबसूरत थी, इसलिए उसका नाम रूपा रखा था।
उसकी खास बात थी कि 30 साल में उसके पास खेलकर बच्चे भी बड़े हो गए। उसने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह हमेशा शांत और शालीन रहती थी। उसे चॉकलेट खाना बहुत पसंद था। यों तो वह कम ही बीमार पड़ती थी लेकिन कुछ समय पहले वह गिरकर चोटिल हो गई थी। इससे उसके पांव में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद पांव में मवाद पड़ गया था। उसके इलाज के लिए न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के प्रमुख चिकित्सकों से सलाह ली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

सफाईकर्मी से RAS का पेपर क्लियर करने वाली आशा भाटी ने ली रिश्वत, ACB ने बेटे व दलाल सहित भेजा जेल

परिवार में छाई शोक की लहर

नजर मोहम्मद ने बताया कि रूपा उनके परिवार की सदस्य की तरह थी। वही उनकी रोजी-रोटी चला रही थी। उसके जाने से सन्नाटा छाया हुआ है। हमारे लिए भोजन करना भी दूभर हो रहा है।

मेहमानों को भाती थी उसकी हर अदा

हथिनी रूपा हाथी गांव में आने सैलानियों की भी पहली पसंद थी क्योंकि वह सूंड से माला पहनाती थी। उसकी यह अदा सैलानियों के साथ ही अन्य लोगों को भी आकर्षित करती थी।

Hindi News/ Jaipur / चॉकलेट खाने की शौकीन 51 साल की हथिनी रूपा ने तोड़ा दम, परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल, चलाती थी रोजी-रोटी

ट्रेंडिंग वीडियो