bell-icon-header
जयपुर

छठ पूजा आज, शाम को देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

Dala chhath festival: लोक आस्था का महापर्व डाला छठ आज छोटी काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। व्रती शाम को परंपरागत ढंग से अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि व संतान प्राप्ति की कामना करेंगे।

जयपुरOct 30, 2022 / 02:23 pm

Devendra Singh

छठ पूजा आज, शाम को देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

जयपुर. लोक आस्था का महापर्व डाला छठ आज छोटी काशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय छठ महापर्व का मुख्य आयोजन बिहार समाज संगठन की ओर एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी के मैदान में होगा। व्रती यहां बनाए बड़े कृत्रिम जलाशय खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके अलावा कठपुतली नगर, मावठा, जयसिंहपुरा खोर, विश्वकर्मा में भी छठ पर्व मनाया जाएगा। गालव ऋषि की तपोभूमि गलता में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सान्निध्य में व्रती शाम को परंपरागत ढंग से अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि व संतान प्राप्ति की कामना करेंगे। यहां तीन घंटे तक चलने वाले धार्मिक आयोजन स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। युवाचार्य स्वामी राघवेंद्र ने बताया कि व्रती अपने परिवारजनों के साथ गलता जी पहुंचेंगे और कुंड में खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। शहर में हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के साक्षी बनेंगे। इस दौरान दो दिन तक आस्था का मेला लगेगा।
महाकाल की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र
पूजा करने वाले परिवार शाम से पहले ही जलाशयों और गलता घाट पर जमा होना शुरू हो जाएंगे। व्रती शाम के समय बांस की डलिया में ठेकुआ, गन्ना, मिठाईयां, फल, वस्त्र आदि से सजा कर परिवार के साथ महिलाएं हथवा में फलवा डलिया छठ पूजन जाय…,कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…, मइया ए गंगा मइया, मांगिला हम वरदान… जैसे लोक गीत गाते हुए घाट पर पहुंचना शुरू हो गई है। शाम को लोग परिवार के साथ छठी मैया की पूजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर लोग परिवार की सुख-समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना करेंगे। इस दौरान आतिशबाजी कर खुशियां मनाई जाएगी। इससे पहले महिलाएं सुबह ठेकुआ बनाने में व्यस्त रही। बिहार समाज संगठन के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि दुर्गा विस्तार कॉलोनी में कृत्रिम जलाशय तैयार करवा कर टैंकरों से पानी भरवाया गया है। पूजा स्थाल इस मौके पर महाकाल की झांकी सजाई जा रही है। शाम को चार भाषा के संगीतकार, गीतकार व भजन मंडली की ओर से पूरी रात भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कल देंगे उदयाचल सूर्य को अर्घ्य
कल व्रती उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके बाद व्रती अपने परिवार के साथ वापस घर को लौटेंगे। इसके बाद व्रती प्रसाद वितरित करने के बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगे। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

Hindi News / Jaipur / छठ पूजा आज, शाम को देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.