bell-icon-header
जयपुर

जयपुर में लड़कियां सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला… हुआ हवाई फायर

Jaipur Crime News: जयपुर में लड़कियां सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया। गैंग को पकड़ने के लिए जब पुलिस जद्दोजहद में लगी थी तभी आरोपियों ने हमला बोल दिया। ऐसे में पुलिस ने हवाई फायर कर अपनी जान बचाई।

जयपुरSep 30, 2024 / 09:10 am

Supriya Rani

Jaipur Police Attack: ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस बुकिंग (वेश्यावृत्ति) के नाम पर धोखाधड़ी-मारपीट का मामला सामने आया है। गिरोह ने डील होने के बाद दो युवकों को मौके पर बुलाया और उनसे पैसे छीन जानलेवा हमला कर दिया।
अस्पताल में भर्ती एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने राजधानी में सक्रिय गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। भनक लगने पर गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया, बचाव में पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर गिरोह का पर्दाफाश कर सात महिलाओं सहित दस जनों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस को दादी का फाटक के पास शुक्रवार को दो युवकों से मारपीट की सूचना मिली थी। इस पर मुरलीपुरा थानाप्रभारी सुनील कुमार ने सम्पर्क किया तो पता चला कि मारपीट में अजय और विजय (बदले हुए नाम) घायल हो गए। अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। पड़ताल के दौरान पुलिस ने अजय के फोन की डिटेल निकाली तो उसमें एस्कोर्ट सर्विस का नाम सामने आया।

यों बिछाया जाल

जयपुर पुलिस ने एस्कोर्ट सर्विस के लिए फोन पर सम्पर्क किया। इस पर एस्कोर्ट सर्विस प्रोवाइडर ने लड़कियों की फोटो भेजी। डील होने पर गांधीपथ स्थित होटल पर एस्कोर्ट सर्विस के लिए लड़कियां कार में आईं। बातचीत के दौरान ही आरोपी बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मियों से रुपए छीनकर भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा किया तो अजमेर रोड 200 फीट बाइपास स्थित होटल उमराव हवेली में उनकी कार खड़ी दिखाई दी। पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमले का प्रयास किया। साथ ही टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बचाव में पुलिस ने पिस्टल से हवाई फायर किया। इसके बाद आरोपी वाहन को टक्कर मार भाग गए।

अलग-अलग राज्यों से लाते है लड़कियां

पुलिस ने उमराव हवेली पर रिसेप्शनिस्ट सोनू बैरवा और मैनेजर विवेक धाबाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा एस्कोर्ट सर्विस के नाम से फोन पर बुकिंग करते हैं। बाहर से लड़कियां लाते हैं। गिरोह के कैलाश चन्द, प्रधान गुर्जर और मुकेश चौधरी लड़कियों को एस्कोर्ट सर्विस के लिए अलग-अलग कारों में बाहर लेकर जाते हैं।
पुलिस ने होटल से युवतियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि कमलेश ने दीपक और कैलाश चंद को युवतियों के साथ एस्कोर्ट सर्विस के लिए भेजा था। उन्होंने ही अजय-विजय से मारपीट की। गिरोह में सोनू बैरवा व विवेक धाबाई भी शामिल है। पुलिस इस मामले में कमलेश शर्मा, दीपक मीणा, कैलाश चन्द, प्रधान गुर्जर और मुकेश चौधरी की तलाश कर रही है।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी नेहा सिंह, नागा दीमापुर निवासी अनजुली टोकबी, त्रिपुरा निवासी जया विश्वास, असम निवासी रेशमा बेगम, गुड़गांव हरियाणा निवासी श्वेता कुमार, उत्तराखण्ड निवासी राधिका शर्मा, मुंबई महाराष्ट्र निवासी जुलेखा वाहिद मंसूरी, असम निवासी सोरीफुल, राजगढ़ अलवर निवासी सोनू कुमार बैरवा और उमराव हवेली करणी विहार निवासी विवेक धाबाई को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

जनता के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, आज पूरे राजस्थान में यहां मिलेगी फ्री एंट्री

Hindi News / Jaipur / जयपुर में लड़कियां सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला… हुआ हवाई फायर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.