पीड़ित नरसिंह कॉलोनी, नाहरगढ़ निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा (58) रविवार सुबह दूध लेने तड़के पांच बजे निकले। पीड़ित चांदपोल की तरफ से छोड़ी चौपड़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक आदमी ने श्मशान घाट चांदपोल चौराहे के पास लिफ्ट मांगी। लिफ्ट मांगने वाले ने पहले चांदपोल जाने के लिए कहा फिर उसने कहा चौपड़ जाना है।
राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया वह गाड़ी में चाबी लगी छोड़ दूध लेने डेयरी में चले गए। दूध लेने के बाद जब उन्होंने पलटकर देखा तो गाड़ी गायब मिली। लिफ्ट लेने वाला भी नदारद था। वह गाड़ी चलाकर ले गया। गाड़ी को आस—पास तलाशा लेकिन नहीं मिली।
मामले की एफआईआर घटना के तीन दिन बाद बुधवार को की गई। पीड़ित ने बताया इस दौरान वह वाहन की तलाश करते रहे बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआइआर तीन दिवस बाद होने के कारण वाहन ढूंढने में पुलिस के लिए भी मुश्किल बढ़ गई है।
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले में नगर निगम से सीसीटीवी फुटेज लेकर सीसीटीवी फुटेज मांगे गए हैं। फुटेज के आधार पर वाहन चोर के बारे में पता लगाने और वाहन बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिला है।