scriptराजस्थान में नशे का भंडाफोड़ : झारखंड से जयपुर आ रही 30 लाख की दवाइयां जब्त, नमकीन के पैकेट में पैक कर भेजते थे यूरोप | jaipur crime news DRI jaipur seizes 20,000 Alprazolam tablets know Jaipur Jharkhand drug connection | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में नशे का भंडाफोड़ : झारखंड से जयपुर आ रही 30 लाख की दवाइयां जब्त, नमकीन के पैकेट में पैक कर भेजते थे यूरोप

Jaipur Crime News : डीआरआइ जयपुर ने झारखंड से जयपुर आ रही 20 हजार अल्प्राजोलम की गोलियों को जब्त कर लिया है।

जयपुरSep 14, 2024 / 09:30 am

Supriya Rani

Jaipur News : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) जयपुर ने शुक्रवार को नशीली दवाइयों पर कार्रवाई करते हुए अल्प्राजोलम की 20 हजार गोलियां जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक, इन नशीली गोलियों को नमकीन के पैकेट में पैक कर यूरोपीय देश भेजने की प्लानिंग थी जिसका भंडाफोड़ हो चुका है।
पच्चीस दिन पहले डीआरआइ की टीम ने टोंक फाटक स्थित एक मकान में कार्रवाई करते हुए ट्रेमेडोल और अल्प्राजोलम की 10 हजार गोलियों को जब्त किया था। डीआरआइ ने इस मामले में अरबाज खान और प्रभु राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्करों ने एक कूरियर और बुक किया था, जिसमें 20 हजार गोलियां झारखंड से जयपुर आई। डीआरआइ ने इस खेप को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में नशे का भंडाफोड़ : झारखंड से जयपुर आ रही 30 लाख की दवाइयां जब्त, नमकीन के पैकेट में पैक कर भेजते थे यूरोप

ट्रेंडिंग वीडियो