bell-icon-header
जयपुर

बालाजी का चमत्कार… पुलिया तोड़कर ट्रैक्टर पर गिरा कई टन वजनी ट्रेलर, चकनाचूर हुए ट्रैक्टर का चालक बोला मैं ठीक हूं, बालाजी ने बचाया

Jaipur News: लेकिन चालक की जान बच गई। उसके हाथ में एक फ्रैक्चर है और चेहरे पर हल्की खरोंच है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसने कहा कि बालाजी ने बचा लिया, मैं ठीक हूं।

जयपुरAug 31, 2024 / 12:00 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur News: राजधानी जयपुर में कल शाम जो भीषण सड़क हादसा हुआ उसमें दो बड़े वाहन नष्ट हो गए लेकिन जनहानि होने से बच गई। कार को टक्कर मारता हुआ ट्रेलर पानी के ट्रैक्टर पर गिरा। एक पल से भी कम समय में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया। हांलाकि पूरा ट्रैक्टर चकनाचूर हो गया। लेकिन चालक की जान बच गई। उसके हाथ में एक फ्रैक्चर है और चेहरे पर हल्की खरोंच है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसने कहा कि बालाजी ने बचा लिया, मैं ठीक हूं।
यह भी पढ़ें:आदमी ने दिए हैं ये अंडे, कीमत है साठ लाख से भी ज्यादा… एक्स-रे मशीन ने खोला पूरा राज

दरअसल करधनी इलाके में निवारू पुलिया के नजदीक कल शाम को सड़क हादसा हुआ। पुलिया से गुजर रहा एक ट्रेलर बेकाबू हो गया और उसने पहले तो एक कार को टक्कर मारी, उसके बाद डिवाइडर फांदता दूसरी लेन में आया और वहां से पुलिया की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे से गुजर रहे ट्रैक्टर पर आ गिरा। पानी के टैंकर वाले इसे ट्रैक्टर को चला रहे चालक चंदालाल सैनी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:इतना पानी बरसा कि राजस्थान के इस ऐतिहासिक तालाब में 28 साल बाद चली चादर, खुशी से झूम रहे लोग

उनको अस्पताल ले जाने वाले लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंदालाल ने मौत को मात दी है। कुछ इंच आगे होते तो ट्रेलर इनके सिर पर ही गिरता। उधर चंदालाल को अस्पताल ले जाया गया तो उनके परिवार के लोग भी वहां पहुचंने लगे। उन्होनें कहा कि बालाजी के आर्शीवाद ने बचा लिया। नहीं तो मौत तय थी। इस हादसे का खतरनाक सीसीटीवी भी सामने आया है।

Hindi News / Jaipur / बालाजी का चमत्कार… पुलिया तोड़कर ट्रैक्टर पर गिरा कई टन वजनी ट्रेलर, चकनाचूर हुए ट्रैक्टर का चालक बोला मैं ठीक हूं, बालाजी ने बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.