bell-icon-header
जयपुर

शाह एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में

आज चयनित अधिकारियों के अलावा अन्य को प्रवेश नहीं
 

जयपुरJan 05, 2024 / 09:20 pm

Mukesh Sharma

जयपुर. डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सीधे झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) पहुंचे। इससे पहले शहर में आए सभी राज्यों के पुलिस अधिकारी व सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारी आरआइसी पहुंच गए थे। उद्घाटन सत्र में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। कुछेक अधिकारियों को छोड़कर बाहर से आए अधिकारी व पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को बसों से आरआइसी सेंटर पहुंचाया गया। उद्घाटन सत्र में डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस के संबंध में जानकारी दी गई। शनिवार को कॉन्फ्रेंस का मुख्य सत्र होगा, जिसमें शहर की आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, मादक पदार्थ, आतंकियों के मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी और उनके निराकरण के लिए सुझाव दिए जाएंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कॉन्फ्रेंस में चयनित अधिकारी ही शामिल होंगे और मुद्दों के अनुसार प्रजेंटेशन देंगे। वहीं उद्घाटन सत्र की समाप्ति के बाद सभी अधिकारियों को उनके ठहरने वाले स्थानों पर पहुंचाया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह सहकार मार्ग स्थित बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में और बाहरी राज्यों से आए वीआइपी अधिकारी विधायकों के फ्लैट में ठहरे हैं।
ये रहेंगे तैनात

– यातायात व्यवस्था के लिए 1400 ट्रैफिक पुलिसकर्मी

– पुलिस लाइन से सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिसकर्मी

– जयपुर कमिश्नरेट की सभी थाना पुलिस

– कार्यक्रम स्थल व ठहरने वाले स्थानों पर कमांडो तैनात रहेंगे
– प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पहला घेरा एसपीजी का रहा

Hindi News / Jaipur / शाह एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे डीजी-आइजी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.