scriptजमकर बरसे बदरा…बांध— तालाब लबालब | Patrika News
जयपुर

जमकर बरसे बदरा…बांध— तालाब लबालब

75 बड़े, 108 छोटे बांध लबालब
जयपुर संभाग में सर्वाधिक हुई बारिश
कल से फिर एक्टिव होगा मानसून

जयपुरAug 23, 2024 / 08:52 am

anand yadav

जयपुर।
प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से कमजोर पड़ा बारिश तंत्र फिर से एक्टिव होने वाला है। इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश के चलते बांधों और तालाबों में पानी की बंपर आवक हुई है। प्रदेश के 75 बड़े व 108 छोटे बांध पूरी तरह लबालब हो चुके हैं। वहीं मौसम केंद्र ने कल से ​प्रदेश में फिार मानसून एक्टिव होने पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 25 जून को मॉनसून ने एंट्री ली थी। इसके बाद से अब तक प्रदेश के 19 जिलों में अत्यधिक बारिश, 14 जिलों में सामान्य से अधिक, 8 जिलों में सामान्य तथा 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
अत्यधिक वर्षा के आंकड़े
अजमेर संभाग
अजमेर संभाग में सामान्य से 70 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। संभाग के ब्यावर, डीडवाना, केकड़ी और नागौर जिलों में सर्वाधिक वर्षा हुई है।

भरतपुर संभाग
भरतपुर संभाग में अब तक सामान्य से 81 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। इनमें भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुर, सवाई माधोपुर जिले में मेघ जमकर बरसे।
बीकानेर संभाग
बीकानेर संभाग में समान्य से 70 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई। संभाग के अनूपगढ़ और बीकानेर में सर्वाधिक वर्षा हुई है।

जयपुर संभाग: जयपुर संभाग के सात जिलों में औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई। इनमें से अलवर, दौसा, दूदू, जयपुर और जयपुर ग्रामीण में समान्य से अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।
जोधपुर संभाग- जोधपुर संभाग में इस बार सामान्य से 86 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। संभाग में जैसलमेर और फलोदी में सर्वाधिक बारिश हुई है।

इनका कहना है…
मानसून सीजन में अब तक प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में कम बारिश हुई है। कल से अगले तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। शेष इलाकों में अब सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।
राधेश्याम शर्मा – निदेशक, जयपुर मौसम केंद्र

Hindi News / Jaipur / जमकर बरसे बदरा…बांध— तालाब लबालब

ट्रेंडिंग वीडियो