अजमेर संभाग
अजमेर संभाग में सामान्य से 70 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। संभाग के ब्यावर, डीडवाना, केकड़ी और नागौर जिलों में सर्वाधिक वर्षा हुई है। भरतपुर संभाग
भरतपुर संभाग में अब तक सामान्य से 81 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। इनमें भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुर, सवाई माधोपुर जिले में मेघ जमकर बरसे।
बीकानेर संभाग में समान्य से 70 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई। संभाग के अनूपगढ़ और बीकानेर में सर्वाधिक वर्षा हुई है। जयपुर संभाग: जयपुर संभाग के सात जिलों में औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई। इनमें से अलवर, दौसा, दूदू, जयपुर और जयपुर ग्रामीण में समान्य से अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।
मानसून सीजन में अब तक प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में कम बारिश हुई है। कल से अगले तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। शेष इलाकों में अब सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।