bell-icon-header
जयपुर

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला आज, जयपुर की यातायात व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला आज रविवार 24 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में दोपहर 3.30 बजे मुकाबला शुरू होगा। इस वजह से जयपुर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। घर से निकलने से पहले जान लें नई ट्रैफिक व्यवस्था।

जयपुरMar 24, 2024 / 09:28 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants Match

Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants Match Today : जयपुर में IPL 2024 के तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच क्रिकेट मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। इस दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था होगी। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग व्यवस्था है। मुख्य सड़क से सामान्य यातायात डायवर्ट किया जाएगा। जानें नई ट्रैफिक व्यवस्था।

यूनिवर्सिटी गेट से यूनिवर्सिटी मोड़, टोंक रोड की तरफ आने वाला यातायात जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
टोंक रोड पर सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्कल की तरफ एवं आरबीआइ कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
वाहनों का अधिक दबाव होने पर जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जेडीए चौराहा से गांधी सर्कल, त्रिमूर्ति सर्कल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
स्टेच्यू सर्कल की तरफ से पोलो सर्कल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के मध्य आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस चौराहा से रहेगा।
गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्कल से 22 गोदाम सर्कल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्कल से विधानसभा तिराहा, जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मण्डी कट, पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
क्रिकेट मैच समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर साउथ ब्लॉक में की जाएगी।
दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबॉल ग्राउण्ड में की जाएगी।
पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध कॉलेज ग्राउण्ड के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी।
उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्कल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल की जाएगी। पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी।

यह भी पढ़ें – 1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

Hindi News / Jaipur / IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला आज, जयपुर की यातायात व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.