हनुमान बेनीवाल वर्तमान में नागौर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने समर्थन दिया था और उन्होंने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को पराजित किया था। मिर्धा अब भाजपा में शामिल हो गई हैं और नागौर सीट से विधायक का टिकट लिया है।
सांसद चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से ही विधायक थे। सांसद चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खींवसर सीट से अपने ही भाई नारायण बेनीवाल को उतारा और वे चुनाव जीत गए थे। इसके अलावा गत विधानसभा चुनाव में जोधपुर जिले की भोपालगढ़ और नागौर जिले की मेडता सीट रालोपा के खाते में गई थी। पिछले चुनाव ने रालोपा ने तीन सीटें जीती थी।
रालोपा शुक्रवार को दस प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उसमें उन्होंने खींवसर से खुद को और भोपालगढ़ से वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से पार्टी के वर्तमान विधायक इंदिरा देवी को टिकट दिया है।
कांग्रेस के अजय त्रिवेदी बागी होकर रालोपा में शामिल हो गए हैं। इन्हें जोधपुर शहर से टिकट मिला है। त्रिवेदी कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे हैं। वे पिछले कई चुनावों से कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद किए हुए थे। इस बार उन्होंने रालोपा में शामिल होकर जोधपुर शहर से टिकट लिया है। जोधपुर शहर से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मनीषा पंवार को टिकट दिया है। यहां से भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है।
रालोपा की सूची
विधानसभा सीट- प्रत्याशी
खींवसर -हनुमान बेनीवाल (सांसद)
भोपालगढ़ -पुखराज गर्ग (विधायक)
मेड़ता -इंदिरा देवी बाबरी (विधायक)
परबतसर -लच्छाराम बड़ारड़ा
कोलायत -रेवतराम पंवार
सहाड़ा -बद्रीराम जाट
बायतू -उम्मेदराज बेनीवाल
सरदारशहर -लालचंद मूंड
सांगानेर -महेश सैनी
जोधपुर-शहर डॉ. अजय त्रिवेदी-(कांग्रेस से बागी)