bell-icon-header
जयपुर

Jaipur Foundation day 296: सवाई भट्ट की आवाज के कायल हुए जयपुराइट्स, ‘मेरे रसके कमर’ से सिंगर ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

इंडियन आइडल फेम बालीवुड सिंगर सवाई भट्ट के सुरों का जादू जयपुराइट्स पर इस कदर चढ़ा कि पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

जयपुरDec 19, 2023 / 03:12 pm

SAVITA VYAS

Jaipur Foundation day 296: सवाई भट्ट की आवाज के कायल हुए जयपुराइट्स, ‘मेरे रसके कमर’ से सिंगर ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

जयपुर। इंडियन आइडल फेम बालीवुड सिंगर सवाई भट्ट के सुरों का जादू जयपुराइट्स पर इस कदर चढ़ा कि पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में भट्ट ने ‘छाप तिलक सब छीनी रे’, ‘केसरिया बालम’, ‘मेरे रसके कमर’ समेत कई राजस्थानी और बालीवुड गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया। मौका था जयपुर की स्थापना के 296 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से आमेर रोड स्थित मानसागर झील की पाल पर आयोजित ‘राजस्थानी हैरिटेज नाइट’ सांस्कृतिक संध्या का, जिसमें राज्यभर से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से गुलाबी नगरी के अतीत व वर्तमान को यादों में संजोया।
कार्यक्रम की शुरुआत राणा ढोली ग्रुप के गणेश व शिवम राणा ने ‘घर में पधारो गजानंद जी’ गीत से की। उन्होंने मांड गायन में ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ की प्रस्तुति देकर ऑडियंस की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में हवामहल विधायक बालमुकदांचार्य, महापौर मुनेश गुर्जर, राजेन्द्र सिंह शेखावत, करतार सिंह, मनीषा यादव, मोतीलाल वर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में उप महापौर असलम फारुकी ने ‘तारीफ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बनके कव्वाली’ गाकर जयपुराइट्स की तालियां बटोरी। इस दौरान कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य ‘काल्यो कूद पड़यो मेला में’ भी प्रस्तुति किया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Foundation day 296: सवाई भट्ट की आवाज के कायल हुए जयपुराइट्स, ‘मेरे रसके कमर’ से सिंगर ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.