bell-icon-header
जयपुर

Indian Railways News : राजस्थान से ट्रेन का सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, 21-22 जुलाई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा शुरू करें।

जयपुरJul 18, 2024 / 08:33 pm

जमील खान

Jaipur News : रेलवे ने जयपुर मंडल में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त या आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के गांधीनगर-जयपुर-कनकपुरा खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा। इसके कारण भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ां निरस्त या आंशिक निरस्त रहेंगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 जुलाई को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 20 को दुर्गापुरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दुर्गापुरा-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 21 को दुर्गापुरा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और अजमेर-दुर्गापुरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 20 को अस्थायी रूप से खातीपुरा तक जाएगी। उन्होंने रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा शुरू करें।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : राजस्थान के इस जिले की जनता को लगेगा झटका, बंद होगी यह सुपरफास्ट ट्रेन !

Hindi News / Jaipur / Indian Railways News : राजस्थान से ट्रेन का सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, 21-22 जुलाई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.