bell-icon-header
जयपुर

खाटू जा रहे हैं, तो रुकिए… इस दिन बंद रहेगा बाबा खाटू श्याम का दरबार, वजह काफी बड़ी

Sikar Ke Khatu Baba : अगर हाल के दिनों में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने की योजना है आपकी तो थोड़ा और सब्र कर लें, और अपना कैलेंडर खोलकर 10 तारीख को निशान बना लें, क्योंकि इस दिन आप श्री श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

जयपुरJun 07, 2024 / 08:52 am

Supriya Rani

Baba Khatu Shyam Ji : अगर हाल के दिनों में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने की योजना है आपकी तो थोड़ा और सब्र कर लें, और अपना कैलेंडर खोलकर 10 तारीख को निशान बना लें, क्योंकि इस दिन आप श्री श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। दरअसल, सीकर के खाटू बाबा का दरबार 10 जून को दिनभर बंद रहने वाला है। उनके तिलक व विशेष सेवा पूजा के कारण पट को बंद रखने का ऐलान किया गया है। 9 जून रात 10 बजे से ही आम लोगों के दर्शन पर पाबंदी लगा दी जाएगी, जिसके बाद करीब 20 घंटे पश्चात ही मंदिर के दर्शन आमजन कर सकेंगे। इस दौरान बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी।

इस दिन से होंगे दर्शन शुरू

विशेष पूजा 10 जून को शाम तक खत्म हो जाएगी, जिसके बाद शाम के 5 बजे से आम लोगों के लिए पट खोल दिया जाएगा व भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में यदि आप खाटू आने का प्लान बना रहे हैं तो उस हिसाब से ही अपना प्लान बदल लें।

जानें से पहले देख लें आरती का समय, 5 बार होती है आरती

खाटू नरेश की एक दिन में पांच बार आरती होती है। इस साल 2024 में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम की आरती का ग्रीष्मकालीन समय इस प्रकार है। मंगला आरती- सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती- सुबह 7:00 बजे, भोग आरती- दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती- शामः 7:30 बजे, शयन आरती- रात्रिः 10:00 बजे है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन दिनों श्याम जी के मंदिर में दर्शकों की संख्या बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में भजनलाल सरकार, जून तक के कामकाज को लेकर CMO में बुलाई गंभीर बैठक

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / खाटू जा रहे हैं, तो रुकिए… इस दिन बंद रहेगा बाबा खाटू श्याम का दरबार, वजह काफी बड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.