scriptसीएनजी किट के साथ आई हुंडई की एक्सेंट सेडान, कीमत 5.93 लाख रुपए | Hyundai Xcent Prime now available with factory-fitted CNG kit | Patrika News
जयपुर

सीएनजी किट के साथ आई हुंडई की एक्सेंट सेडान, कीमत 5.93 लाख रुपए

हुंडई के अनुसार यह कार टैक्‍सी ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें फैक्‍ट्री फिटेड सीएनजी के साथ ही स्‍पीड लिमिटिंग फंक्‍शन भी दिया गया

जयपुरOct 07, 2017 / 02:42 pm

कमल राजपूत

Hyundai Xcent Prime

देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी हुंडई अब सीएनजी सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान एक्सेंट का सीएनजी वर्जन लेकर आई है। इसे विशेष तौर पर टैक्सी में प्रयोग के लिए उतारा गया है। इसकी कीमत 5.93 लाख रुपए से शुरू है।

Hindi News / Jaipur / सीएनजी किट के साथ आई हुंडई की एक्सेंट सेडान, कीमत 5.93 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो