bell-icon-header
जयपुर

अनुसूचित जाति व जनजाति के विधायक व सांसदों का होने जा रहा सम्मान समारोह, यह होंगे सम्मानित..

कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायकों और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 4 फरवरी को झालाना स्थित डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित होगा।

जयपुरJan 31, 2024 / 09:09 pm

Manish Chaturvedi

अनुसूचित जाति व जनजाति के विधायक व सांसदों का होने जा रहा सम्मान, यह होंगे सम्मानित..

जयपुर। डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान की ओर से सरकार के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायकों और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 4 फरवरी को झालाना स्थित डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित होगा। प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के महासचिव जी.एल वर्मा और संगठन सचिव महेश धावनिया ने बताया कि राजस्थान से पहली बार अनुसूचित जाति के लोगों को कई पदों पर पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। राज्य में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, जो समाज को गौरवान्वित करता है। वहीं कांग्रेस के द्वारा राजस्थान विधानसभा में पहली बार अनुसूचित जाति के टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है। इस पद पर भी पहली बार अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व मिला है। डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के पूर्व महासचिव अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया था। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से दिए गए महत्व को भी प्रदर्शित करता है। समारोह में इनके अलावा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदनलाल दिलावर, बाबूलाल खराड़ी, हेमन्त मीणा एवं राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार (वर्तमान विधानसभा सदस्यों में सबसे अधिक शिक्षित विधायक) सहित अन्य विधायकगणों का भी सम्मान किया जाएगा। यह राजस्थान में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है। इस अवसर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा, भागचंद मीणा, जी.एस.सोमावत, उपाध्यक्ष डॉ शशि इन्दुलिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / अनुसूचित जाति व जनजाति के विधायक व सांसदों का होने जा रहा सम्मान समारोह, यह होंगे सम्मानित..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.