bell-icon-header
जयपुर

Holiday : 17 सितम्बर को रहेगा पूरे दिन का अवकाश, स्कूल व सरकारी कार्यालय सभी रहेंगे बंद

आगामी 17 सितम्बर को भी राजस्थान के कुछ जिलों में अवकाश रहेगा। इस दौरान स्कूल व सरकारी दफ्तर पूरे दिन बंद रहेंगे

जयपुरSep 13, 2024 / 12:35 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाशों के तहत जिला कलक्टर ने पिछले दिनों ये आदेश जारी किए हैं। इसमें जिले के सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहेगा। इस अवकाश से यह फायदा रहेगा कि बांसवाड़ा जिले में रविवार, सोमवार व मंगलवार को लगातार अवकाश रहेगा। यहां 15 को रविवार, 16 सितम्बर को बाराबफात और 17 सितम्बर को जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग के एक फरमान से स्कूलों में चार दिन तक लगातार अवकाश पर लगा अचानक ब्रेक, जानें कारण


बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर बांसवाड़ा जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए थे। आदेशों के तहत 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 5 नवम्बर को मंशाव्रत चौथ के दिन का भी अवकाश घोषित किया गया है।
राजसमंद जिले में भी रहेगा 17 को अवकाश
बांसवाड़ा जिले के साथ ही राजस्थान के राजसमंद जिले में भी 17 सितम्बर को अवकाश रहेगा। यहां भी जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाशों के तहत 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया हुआ है। राजसमंद के चारभुजा में प्रतिवर्ष प्रभु चारभुजानाथ का जलझूलनी का मेला भादवा सुदी एकादशी को आयोजित होता आया है। इसके तहत इस बार भी जलझूलनी का मेला आगामी 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। लेकिन, कलक्टर ने जिले में जलझूलनी के अधिकृत अवकाश की घोषणा 17 सितंबर को की है।

Hindi News / Jaipur / Holiday : 17 सितम्बर को रहेगा पूरे दिन का अवकाश, स्कूल व सरकारी कार्यालय सभी रहेंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.