1- ट्रेन नंबर 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
2- ट्रेन नंबर 19575, ओखा-नाथद्वारा दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
3- ट्रेन नंबर 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
4- ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
5- ट्रेन नंबर 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
6- ट्रेन नंबर 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
7- ट्रेन नंबर 19576, नाथद्वारा-ओखा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
8- ट्रेन नंबर 14708, दादर-लालगढ दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
9- ट्रेन नंबर 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
10- ट्रेन नंबर 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
11- ट्रेन नंबर 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
12- ट्रेन नंबर 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
2- ट्रेन नंबर 19575, ओखा-नाथद्वारा दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
3- ट्रेन नंबर 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
4- ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
5- ट्रेन नंबर 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
6- ट्रेन नंबर 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
7- ट्रेन नंबर 19576, नाथद्वारा-ओखा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
8- ट्रेन नंबर 14708, दादर-लालगढ दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
9- ट्रेन नंबर 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
10- ट्रेन नंबर 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
11- ट्रेन नंबर 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
12- ट्रेन नंबर 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का बदला रूट
इनके अलावा अजमेर-पुरी, दादर-लालगढ़ (14708), बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले रूट से संचालित हुईं। साथ ही जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, दादर-लालगढ़, दादर-बीकानेर (12490) समेत आधा दर्जन ट्रेनें आंशिक रद्द भी की गईं। यह भी पढ़ें – Railway Big News : रेलवे कार्मिकों के लिए राहत की खबर, हाईटेक होंगे रेलवे अस्पताल