bell-icon-header
जयपुर

Indian Railways : भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनों का संचालन रद्द, आधा दर्जन के बदले रूट

Indian Railways : भारी बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। भारी बारिश से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। जिस वजह से 12 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है वहीं आधा दर्जन को बदले रूट से चलाया जा रहा है।

जयपुरAug 29, 2024 / 01:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Indian Railways : गुजरात में भारी बारिश के कारण बुधवार को रेल यातायात प्रभावित रहा। वड़ोदरा मंडल के इटोला में जलभराव होने की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की एक दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा जबकि आधा दर्जन ट्रेनें बदले रूट से संचालित हुईं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली ट्रेन, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, ओखा-नाथद्वारा ट्रेन, नाथद्वारा-ओखा ट्रेन, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, दादर-लालगढ़ ट्रेन समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया।
1- ट्रेन नंबर 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
2- ट्रेन नंबर 19575, ओखा-नाथद्वारा दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
3- ट्रेन नंबर 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
4- ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
5- ट्रेन नंबर 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रही।
6- ट्रेन नंबर 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
7- ट्रेन नंबर 19576, नाथद्वारा-ओखा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
8- ट्रेन नंबर 14708, दादर-लालगढ दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
9- ट्रेन नंबर 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
10- ट्रेन नंबर 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
11- ट्रेन नंबर 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
12- ट्रेन नंबर 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का बदला रूट

इनके अलावा अजमेर-पुरी, दादर-लालगढ़ (14708), बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले रूट से संचालित हुईं। साथ ही जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, दादर-लालगढ़, दादर-बीकानेर (12490) समेत आधा दर्जन ट्रेनें आंशिक रद्द भी की गईं।
यह भी पढ़ें –

Railway Big News : रेलवे कार्मिकों के लिए राहत की खबर, हाईटेक होंगे रेलवे अस्पताल

दो घंटे देरी से रवाना हुई जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन

लिंक रैक में कमी के कारण ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को जयपुर से जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 2 घंटे की देरी से रवाना हुई। रेलवे ने इसका कारण रैक में कमी के साथ-साथ भारी बारिश होना बताया है।
यह भी पढ़ें –

Indian Railways : रेलवे का तोहफा, अजमेर-अमृतसर ट्रेन को मिला नया ठहराव

Hindi News / Jaipur / Indian Railways : भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनों का संचालन रद्द, आधा दर्जन के बदले रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.