राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 मिमी (पौने सात इंच) दर्ज की गई। दौसा जिले के बैजूपाड़ा में 145 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 142 तथा बसवा व बांदीकुई में 131 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के सुनेल में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक भारी बारिश का दौर रहा।
जिला कलक्ट्रेट पर शाम पांच बजे
तक दो इंच बारिश दर्ज हुई। इधर, भारी बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और बांधों को गेट खोले जा रहे हैं। अजमेर की फॉयसागर झील में पानी का दबाव लगातार बनने सेरिटेनिंग वॉल में तीन जगह रिसाव हो गया। रिसाव को रोकने के लिए एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम ने देर रात मोर्चा संभाला। यह भी पढ़ें