bell-icon-header
जयपुर

Heat Wave Alert: पूरे राजस्थान में लू के थपेड़े, आगामी 48 घंटे ज्यादा भारी, जालौर सबसे गर्म

Heat Wave Alert: जयपुर. पश्चिमी हवाओं के असर से राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है। इन दिनों पूरा राजस्थान लू के थपेड़े की मार सहन कर रहा है। देखिए आगे क्या होगा।

जयपुरMay 12, 2022 / 10:57 am

Anil Chauchan

nautapa 2022

जयपुर. पश्चिमी हवाओं के असर से राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है। इन दिनों पूरा राजस्थान लू के थपेड़े की मार सहन कर रहा है। देखिए आगे क्या होगा।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों में अधिकतम तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने से पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर लू तथा कहीं-कहीं भीषण लू चलने की संभावना बनी हुई है। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज पहुंच चुका है। इसके साथ ही लू के थपेड़ों ने जनजीवन को काफी प्रभावित हुआ है।

लोग परेशान हाल बेहाल
लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया हैं रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी के चलते प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं आलम यह कि सुबह होने के साथ ही दोपहर का एहसास होने लगता है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के लिए अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड होने की सम्भावना है। आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में जालौर का पारा सबसे अधिक

वहीं बीती रात का सबसे अधिक पारा बाडमेर का 32, जोधपुर का 32.3, अजमेर का 33.4, जयपुर का पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में बीते 24 घंटे में जालौर का पारा सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर-डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 46.5, कोटा-वनस्थली-चूरू में 46.2 , पिलानी-फलोदी-बीकानेर में 46-46, नागौर-जैसलमेर में 45.9, जोधपुर में 45.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.2, जयपुर का पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Heat Wave Alert: पूरे राजस्थान में लू के थपेड़े, आगामी 48 घंटे ज्यादा भारी, जालौर सबसे गर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.