scriptHeat Wave Alert: राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा दिन का पारा, IMD ने इन 9 जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट | Heat Wave Alert Rajasthan Weather Forecast Rajasthan Weather Update IMD 45 degree Temperature | Patrika News
जयपुर

Heat Wave Alert: राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा दिन का पारा, IMD ने इन 9 जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब गर्मी सताएगी। राज्य के कई जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंचेगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है।

जयपुरMay 05, 2024 / 04:49 am

Omprakash Dhaka

Heat Wave Alert Rajasthan Weather Forecast Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Forecast : प्रदेश में अब गर्मी सताएगी। राज्य के कई जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंचेगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा और जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव की संभावना है।
इसी प्रकार 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। इधर, शनिवार को प्रदेश में दिन का पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया। नौ शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया।

11 डिग्री तक बढ़ रहा रात का पारा

दिन के साथ ही रात के पारे में भी बढ़ाेतरी देखने को मिल रही है। राज्य में रात के पारे में 11 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार सबसे अधिक रात का पारा जालौर में 29 डिग्री तक पहुंच गया। यहां बीते 24 घंटे में 11 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई।

Hindi News/ Jaipur / Heat Wave Alert: राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा दिन का पारा, IMD ने इन 9 जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो