साझा धरोहर
चांद को दुनिया की साझा धरोहर माना जाता है। यानी इसके हिस्सों की खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकती। फिर भी अमरीका में कई कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं। इनमें इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नाम की वेबसाइट भी शामिल है। वेबसाइट दावा करती है कि कई देशों ने आउटर स्पेस में उसे जमीन बेचने के लिए अधिकृत कर रखा है।
सुशांत सिंह ने भी खरीदा था प्लॉट
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतरिक्ष विज्ञान में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने भी एक अमरीकी फर्म से चांद पर प्लॉट खरीदा था। शाहरुख खान के पास भी चांद की जमीन के दस्तावेज हैं। इनके अलावा कई भारतीयों ने चांद पर जमीन खरीद रखी है।