scriptसोनू निगम की आवाज़ से गूंजी सांस्कृतिक संध्या, ‘मेरा रंग दे बसंती’ की धुन पर झूमे देशी-विदेशी डेलीगेट्स | Guests from India and abroad were overwhelmed by the tradition of 'Atithi Devo: Bhava, Come to our country' | Patrika News
जयपुर

सोनू निगम की आवाज़ से गूंजी सांस्कृतिक संध्या, ‘मेरा रंग दे बसंती’ की धुन पर झूमे देशी-विदेशी डेलीगेट्स

Sonu Nigam live performance: महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वी राज चौहान के शौर्य और भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति को लघु फि़ल्म के लाइट एवं साउंड शो के माध्यम प्रदर्शित करते हुए याद किया गया।

जयपुरDec 10, 2024 / 10:02 am

rajesh dixit

Sonu Nigam live performance
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की पहली शाम संगीत के नाम रही, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आए डेलीगेट्स के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वी राज चौहान के शौर्य और भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति को लघु फि़ल्म के लाइट एवं साउंड शो के माध्यम प्रदर्शित करते हुए याद किया गया।
कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, “क्या पता हम में है कहानी,या है कहानी में हम” जैसे गानों ने समां बांध दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने आए देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से रूबरू करवाने की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: PM मोदी ने राजस्थानियों की इस अंदाज में की जमकर तारीफ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित मंत्री परिषद् के सदस्य व देश-विदेश से आए डेलीगेट्स, उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / सोनू निगम की आवाज़ से गूंजी सांस्कृतिक संध्या, ‘मेरा रंग दे बसंती’ की धुन पर झूमे देशी-विदेशी डेलीगेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो