वेकेंसी डिटेल्स
-डिप्टी रजिस्ट्रार : 1 पद
-अकादमिक समन्वयक : 1 पद
-असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 3 पद
-जूनियर प्रोग्रामर : 2 पद
-जूनियर इंजीनियर : 1 पद
-वरिष्ठ सहायक : 8 पद
-तकनीकी सहायक : 5 पद
-स्टेनोग्राफर : 3 पद
-असिस्टेंट : 14 पद
-जूनियर असिस्टेंट : 37 पद
-ड्राइवर : 1 पद
-लैब अटेंडेंट : 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
10वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल होगा। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार (यदि लागू हो) के लिए बुलाए गए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फोटो आईडी के साथ सभी प्रशंसापत्र/प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ रिपोर्ट करना होगा। आवेदन पत्र में दर्शाई गई योग्यता और अनुभव के संबंध में आवेदक द्वारा विधिवत प्रमाणित प्रमाणपत्रों/प्रश ंसापत्रों की फोटोकॉपी का एक सेट साक्षात्कार के समय प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
आवेदन शुल्क
-सामान्य श्रेणी : 1000 रुपए
-ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला : 800 रुपए
-एससी, एसटी और दिव्यांग : 600 रुपए
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://sol.du.ac.in/ या https://www.du.ac.in/ पर लॉगिन कर 4 नवंबर तक या रोजगार समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी होने के 2 हफ्तों के अंदर (जो भी बाद में हो) आवेदन कर सकते हैं।