bell-icon-header
जयपुर

Good News: इंतजार हुआ खत्म, बस चलने वाली है चादर, खुशी से झूम रहे किसान, पानी की आवक जारी

Dam overflow: शनिवार शाम तक बांध 16.3 फीट भर चुका है और अभी भी पानी की आवक जारी है।

जयपुरSep 01, 2024 / 08:55 am

JAYANT SHARMA

Dam Overflow : राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में फागी और मालपुरा उपखंड के किसानों की जीवन रेखा माने जाने वाला छापरवाड़ा बांध 29 साल बाद फिर से लबालब होने की ओर अग्रसर है। शनिवार शाम तक बांध 16.3 फीट भर चुका है और अभी भी पानी की आवक जारी है।
इस बांध के लबालब होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। बांध की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है। मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बीरबल सिंह चौधरी ने बांध का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
1995 के बाद पहली बार…
1995 में छापरवाड़ा बांध आखिरी बार लबालब हुआ था। इसके बाद अब यह बांध फिर से भरने की स्थिति में है। इस बांध से सिंचाई के अलावा क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी दूर होगी। छापरवाड़ा बांध के लबालब होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उधर बांध की सुरक्षा को लेकर सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बांध के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Jaipur / Good News: इंतजार हुआ खत्म, बस चलने वाली है चादर, खुशी से झूम रहे किसान, पानी की आवक जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.