bell-icon-header
जयपुर

Good News बल्ले-बल्ले : इंतजार खत्म, आखिर सपना होगा साकार, अब निशुल्क मिलेंगे पट्टे

बेघर लोगों को भी अब अपने घर का सपना साकार होगा। अब इन्हें निशुल्क पट्टे दिए जाएंगे।

जयपुरOct 01, 2024 / 06:44 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में रहने वाली 32 विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर-दर घूमने वाले बेघर लोग अपने स्थाई घर का सपना साकार करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार 2 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे जयपुर मे दुर्गापुरा, टोंक रोड स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टा वितरण करेंगे।
यह भी पढ़ें :Free Travel…बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जयपुर की सांसद मंजू शर्मा उपस्थित रहेंगी।

पट्टा वितरण कार्यक्रम एक साथ राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। राज्य स्तरीय समारोह को समस्त जिलों में होने वाले कार्यक्रमों मे लाइव दिखाया जायेगा।

चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। कुल चयनित 20721 परिवारों को प्रथम चरण में पट्टे दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : Good News: दीपावली पर आवासन मंडल का धमाका: आवास-फ्लैट्स, दुकानें खरीदने के लिए बड़ी स्कीम

Hindi News / Jaipur / Good News बल्ले-बल्ले : इंतजार खत्म, आखिर सपना होगा साकार, अब निशुल्क मिलेंगे पट्टे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.