Nina Singh CISF DG : खुशखबर। एक और महिला अफसर ने राजस्थान का मान-सम्मान बढ़ाया। केंद्र सरकार ने तीन प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की कमान नीना सिंह को सौंपी है। राजस्थान कैडर की आइपीएस अधिकारी नीना सिंह सीआइएसएफ की पहली महिला महानिदेशक (डीजी) होगी। वे सीआइएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। नीना सिंह एक कड़क आईपीएस के रूप में जानी जाती हैं। साल 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
नीना सिंह मूलरूप से बिहार की निवासीनीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आइएएस हैं। नीना 2005 में पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी हैं। नीना सिंह हाईली क्वालिफाइड हैं। उन्होंने अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नीना सिंह राजस्थान पुलिस विभाग की सीनियर अधिकारी हैं। वह 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह राजस्थान कैडर से जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें –
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिशनोबल विजेताओं के साथ भी किया कामवह सीबीआइ में संयुक्त निदेशक के रूप में काम करते समय कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का हिस्सा रहीं हैं। इनमें पीएनबी घोटाला व नीरव मोदी प्रकरण शामिल हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेताओं अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्रों का सह-लेखन भी किया है।
अनीश दयाल सिंह सीआरपीएफ डीजी बनाए गएइसके साथ ही केंद्र सरकार ने 3 अन्य प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान किया है। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डीजी नियुक्त किया है। मणिपुर कैडर के ही आइपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को आइटीबीपी का महानिदेशक बनाया गया। गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव महानिदेशक (अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड) होंगे।
यह भी पढ़ें –
Bharat Nyay Yatra : राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा राजस्थान के 5 जिलों से गुजरेगी, जानें इनके नाम Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान की नीना सिंह CISF की पहली महिला महानिदेशक बनीं, जानें कौन है यह तेज तर्रार महिला अफसर