जयपुर

Good News : रेलवे का बड़ा फैसला, शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 8 ट्रेनों का होगा ठहराव, बदले रूट से दौड़ेंगी 4 ट्रेनें

Railways Big Decision : रेलवे का बड़ा फैसला। अब शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर आठ ट्रेनों का ठहराव होगा। इससे यात्रियों का काफी सहूलियत मिलेगी।

जयपुरDec 19, 2023 / 10:50 am

Sanjay Kumar Srivastava

# Indianrailway दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कुछ शार्ट टर्मिनेट की

रेलवे का बड़ा फैसला। अब शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर आठ ट्रेनों का ठहराव होगा। इससे यात्रियों का काफी सहूलियत मिलेगी। राधा स्वामी सत्संग मेले के कारण 22 से 25 दिसम्बर तक आठ ट्रेनों का शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर अस्थायी ठहराव होगा। कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर- कोटा- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, इंदौर-भगत की कोठी ट्रेन, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 से 25 दिसम्बर तक ठहराव करेगी। इधर, जयपुर मंडल के फतेहपुर शेखावाटी-कायमसर रेलखंड के मध्य 21 दिसम्बर को तकनीकी कार्य के कारण चूरू-जयपुर व जयपुर-सीकर का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।

बदले रूट से दौड़ेंगी चार ट्रेन

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित चार ट्रेन बदले रूट से दौड़ेंगी। 19, 21 व 23 दिसम्बर को अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन, 20, 22 व 24 दिसम्बर को बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन, 23 दिसम्बर को जयपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस व 21 दिसम्बर को यशवन्तपुर-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित होंगी। ये ट्रेनें ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन एवं आबूरोड स्टेशन पर ठहराव करेंगी।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, यात्रा की डेट बदले तो टिकट कैंसल से अच्छा मॉडिफिकेशन करवाएं

यह भी पढ़ें – रेलवे का राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जयपुर से इस दिन से चलेगी ये ट्रेन

Hindi News / Jaipur / Good News : रेलवे का बड़ा फैसला, शिवदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 8 ट्रेनों का होगा ठहराव, बदले रूट से दौड़ेंगी 4 ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.