जयपुर

Good News: मानसून फुल मेहरबान, राजस्थान के बांधों में तेजी से आ रहा पानी, बीसलपुर-माही के गेट खोलने की अब तैयारी

जाखम व जवाई बांधों में पानी तो आ रहा है, लेकिन अभी भराव क्षमता से दूर हैं। राजस्थान में 26 अगस्त को दोपहर तक बंाधों की स्थिति यही है।

जयपुरAug 26, 2024 / 03:54 pm

rajesh dixit

जयपुर। इस समय राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून मेहरबान चल रहा है। इसी कारण राजस्थान के कई बांध छलकने को तैयार हैं। इन बांधों में इस माह कभी भी गेट खोले जा सकते हैं। बीसलपुर बांध में लगतार पानी की आवक जारी है। माही डेम में भी तेजी से पानी आ रहा है। कोटा बैराज के गेट खोले जा चुके हैं। अजमेर में आनासागर झील के गेट खोल दिए हैं।
वहीं जाखम व जवाई बांधों में पानी तो आ रहा है, लेकिन अभी भराव क्षमता से दूर हैं। राजस्थान में 26 अगस्त को दोपहर तक बंाधों की स्थिति यही है।
यह भी पढें : एक बार फिर जोरदार आवक: 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बीसलपुर बांध में आया पानी, त्रिवेणी नदी का जोश बरकरार

राजस्थान के बांधों के हाल

बीसलपुर बांध
राजस्थान के प्रमुख बांधों में बीसलपुर बांध भी अब छलकने को बेताब हो रहा है। बांध में लगातार त्रिवेणी नदी का पानी आ रहा है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में सोमवार दोपहर दो बजे तक 313.85 आरएल मीटर पानी आ चुका है।
यह भी पढें : डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज

कोटा बैराज
चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ी है। कोटा बैराज के 4 गेट खोले गए। 29244 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज

माही डेम
बांसवाड़ा जिले का माही डेम का जलस्तर 2 दिन में ही 277 मीटर के करीब पहुंच गया है जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। वही कागदी बंद और सरवानिया के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: त्रिवेणी नदी ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, गेट खुलने की उम्मीदें फिर जगी

जाखम बांध
प्रतापगढ़ जिले में स्थित जाखम बांध को भरने का इंतजार है। 31 मीटर के मुकाबले अब तक 20 मीटर भर चुका है। किसानों को इस बारिश में भरने की आस है। गत वर्ष 2023 में भी बांध करीबन ढाई मीटर से अधिक खाली रहा था।
जवाई बांध

पाली जिले का जवाई बांध 31 फीट पार हो चुका है। बारिश से बांधों में तेज गति से आवक हो रही है। तखतगढ़ बांध पर चादर चलने से उम्मीद हुई है। अब जवाई बांध भी भराव क्षमता की तरफ बढ़ रहा है। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है जो सोमवार सुबह 31 फीट पार कर चुका है,
कोठारी बांध
भीलवाड़ा के बीगोद में कोठारी बांध छलका। बांध पर देर रात को आठ सेंटीमीटर की चली चादर। गोवटा के बाद कोठारी बांध पर पानी की आवक। कोठारी बांध से निकला पानी बनास नदी में मिलेगा। जिससे बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीद बढ़ जाएगी। बनास, बेडच और मेनाली नदियों में पानी की आवक बनी हुई है।
आनासागर झील
अजमेर में आनासागर झील के गेट खोले। झील का एक गेट 10 इंच खोला। आनासागार छलकने के बाद सडक़ों पर आने लगा पानी। एस्कैप चैनल गेट से निकलता उफान मारते हुए पानी अब सडक़ पर भी आने लगा पानी। आनासागर झील के एस्केप चैनल गेट खोलने के बाद केसरबाग स्थित मुख्य सडक़ को किया गया बंद।
यह भी पढें : Bisalpur Dam : मानसून मेहरबान…बांध लबालब होने में अब बस मात्र ” दो कदम ” दूर, कारण…अब तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी

यह भी पढें : Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?
यह भी पढें :  Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से त्रिवेणी नदी बह रही, ऐसे में आज रात तक बीसलपुर छलकने से रह जाएगा मात्र कुछ ही मीटर दूर

Hindi News / Jaipur / Good News: मानसून फुल मेहरबान, राजस्थान के बांधों में तेजी से आ रहा पानी, बीसलपुर-माही के गेट खोलने की अब तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.