bell-icon-header
जयपुर

Good News : आखिरकार इंतजार हो गया समाप्त और खुल गए बीसलपुर बांध के गेट…

आज पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट खोले गए। डाउन स्ट्रीम के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।

जयपुरSep 06, 2024 / 11:31 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। बीसलपुर बांध से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसलपुर बांध आखिरकार पूरी तरह से लबालब हो गया है। जिसके बाद बांध के दो गेटों को खोल दिया गया है। संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बटन दबाकर बांध के गेट ओपन किए। बता दें कि बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। आज सुबह 6 बजे तक बांध में 315.49 मीटर पानी आ चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस बीमारी ने बरपाया कहर : चपेट में आ रहे बच्चे से बुजुर्ग तक, अस्पतालों में लगी कतारें, चिकित्सा विभाग की उड़ गई नींद…

बांध के गेट खोलने से पहले गुरुवार रात को ही चेतावनी का हूटर बजा दिया गया था। जिसके बाद आज पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट खोले गए। डाउन स्ट्रीम के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।
बता दें कि इस मौसम में इस बांध के गेट पहली बार खोले गए है। बीसलपुर बांध बनने के बाद अब तक 6 बार ही इसके गेट खोले गए हैं। आज सातवीं बार गेट खोले गए है। इस बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर, केकड़ी, दौसा और दूदू समेत सात जिलों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News : आखिरकार इंतजार हो गया समाप्त और खुल गए बीसलपुर बांध के गेट…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.