scriptGood News : राजकीय महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य पदों पर विद्या संबल योजना के तहत होगी भर्ती, आदेश जारी | Good News: 91 Assistant Professor posts in Government Colleges will be recruited under Vidya Sambandh Yojana, order issued | Patrika News
जयपुर

Good News : राजकीय महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य पदों पर विद्या संबल योजना के तहत होगी भर्ती, आदेश जारी

guest faculty: 25 महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य, 36 प्रयोगशाला सहायक व 38 प्रयोगशाला वाहक के पद के गेस्ट फैकल्टी से भरे जाएंगे।

जयपुरNov 22, 2024 / 08:25 pm

rajesh dixit

collage education
जयपुर। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से नवीन महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए विद्या संबंध योजना के तहत 91 सहायक आचार्य के पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा। इस संबल में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।
आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक प्रो. केशव शर्मा ने बताया कि सत्र 2024-25 में खोले गए नवीन विषय/संकाय में अध्यापन कार्य के लिए गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़े: राजधानी की जहरीली हवा: वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव के बीच धूम्रपान करना और भी खतरनाक


इसमें 25 महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य, 36 प्रयोगशाला सहायक व 38 प्रयोगशाला वाहक के पद के गेस्ट फैकल्टी से भरे जाएंगे। इस तरह कुल 167 पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजकीय महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य पदों पर विद्या संबल योजना के तहत होगी भर्ती, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो