scriptGood News : राजस्थान में खुल सकते हैं नए 900 आंगनबाड़ी केन्द्र, कवायद तेज, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव | Good news: 900 new Anganwadi centres can be opened in Rajasthan, efforts are on, proposal sent to the centre | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान में खुल सकते हैं नए 900 आंगनबाड़ी केन्द्र, कवायद तेज, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

New Anganwadi Centers: राजस्थान सरकार के प्रयास रंग लाए तो आने वाले दिनों में 900 नए आंगनबाड़ी केन्द्र खुल सकते हैं।

जयपुरNov 27, 2024 / 07:41 pm

rajesh dixit

जयपुर। देश के सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभागों का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर आगामी जनवरी में उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री समेत सभी राज्यों के इस विभाग के मंत्री भाग लेंगे तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों, पोषाहार तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर राज्यों की आवश्यकतानुसार एक रोडमैप तैयार करेंगे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और विभाग से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
उपमुख्यमंत्री ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मांग की है कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को एकमुश्त जारी किया जाए। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका मानदेय हर माह प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस बार 25 दिसम्बर से नहीं होंगे शीतकालीन अवकाश

उपमुख्यमंत्री ने मांग की है कि पूरक पोषाहार दरों को बढ़ाया जाए। पूरक पोषाहार की दरों का वर्ष 2017 में पुनर्निधारण किया गया था जिसके युक्तियुक्त पुनर्निधारण की आवश्यकता है।

दिया कुमारी ने राज्य में नए 900 आंगनबाड़ी भवनों की मांग करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र को भिजवा दिए गया है। जिन पर कार्यवाही अपेक्षित है। उन्होंने केन्द्र सरकार से आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत के लिए हर पांच साल में जारी होने वाली 3000 रुपए की राशि को भी जरुरत के अनुसार बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत की लागत पचास हज़ार से एक लाख तक होनी चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान में खुल सकते हैं नए 900 आंगनबाड़ी केन्द्र, कवायद तेज, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो