scriptसौगात: नए साल में शुरू होगी भूमिगत पार्किंग…1500 में मासिक पास | Patrika News
जयपुर

सौगात: नए साल में शुरू होगी भूमिगत पार्किंग…1500 में मासिक पास

रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग जल्द शुरू होगी। माना जा रहा है कि नए वर्ष में इसको शुरू कर दिया जाएगा। हैरिटेज निगम ने ठेकेदारों से पार्किंग संचालित करने के सुझाव मांगे हैं। यह पहली बार है, जब किसी पार्किंग को संचालित करने के लिए निगम ने इस तरह का कदम उठाया। पार्किंग स्थल में […]

जयपुरDec 07, 2024 / 05:42 pm

Amit Pareek

jaipur

रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग

रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग जल्द शुरू होगी। माना जा रहा है कि नए वर्ष में इसको शुरू कर दिया जाएगा। हैरिटेज निगम ने ठेकेदारों से पार्किंग संचालित करने के सुझाव मांगे हैं। यह पहली बार है, जब किसी पार्किंग को संचालित करने के लिए निगम ने इस तरह का कदम उठाया। पार्किंग स्थल में अधिकतम 50 फीसदी गाडि़यों के मासिक पास जारी किए जा सकेंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह शहर की सबसे बड़ी पार्किंग है। संचालन में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग के दूसरे चरण का उद्घाटन हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक इसमें वाहन खड़े नहीं हो रहे हैं। पहले जेडीए ने स्मार्ट सिटी को पार्किंग हैंडओवर नहीं की। मार्च में पार्किंग स्मार्ट सिटी को हैंडओवर होने के बाद हैरिटेज निगम इसे चालू नहीं करवा पाया।

Hindi News / Jaipur / सौगात: नए साल में शुरू होगी भूमिगत पार्किंग…1500 में मासिक पास

ट्रेंडिंग वीडियो