जयपुर

सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की, रो पड़ी महिला पार्षद

जयपुर . जयपुर में ग्रेटर निगम की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को भारी हंगामा हो गया। सभा के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान एक महिला पार्षद रो पड़ी।

जयपुरMay 25, 2023 / 11:14 pm

Anil Chauchan

सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की, रो पड़ी महिला पार्षद

जयपुर . जयपुर में ग्रेटर निगम की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को भारी हंगामा हो गया। सभा के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान एक महिला पार्षद रो पड़ी।

बैठक में जयपुर के विकास के संबंध में प्रस्ताव पारित हो रहे थे। इस दौरान पार्षद स्वाति परनामी ने आपत्ति दर्ज कराई की, हमारे वार्ड की बात नहीं की जाएगी तो हम जयपुर शहर की बात क्यों करें। इस दौरान पार्षद विकास बारेठ ने कहा कि हम यहां सदन में पूरे शहर के विकास की बात कर रहे हैं। इस पर परनामी ने आपत्ति दर्ज करवाई तो दोनों में कहासुनी और तू-तू मैं-मैं हो गई। दस मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। अन्य पार्षदों ने बीच बचाव किया तो हंगामा हो गया। वहीं कांग्रेसी पार्षद भी खड़े होकर विकास बारेठ पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे के बीच कांग्रेसी पार्षद वैल में आ गए। वहीं स्वाति परनामी वेल में आकर धरने पर बैठ गई। पार्षद जयश्री गर्ग ने भी स्वाति परनामी का समर्थन किया।

Hindi News / Jaipur / सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की, रो पड़ी महिला पार्षद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.