scriptएसएमएस में पांच मरीज हुए संक्रमित, एक ही वार्ड में मिले तीन | Five patients got infected in SMS, three found in the same ward | Patrika News
जयपुर

एसएमएस में पांच मरीज हुए संक्रमित, एक ही वार्ड में मिले तीन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देशआठ साल का बच्चा भी मिला कोरोना संक्रमित, जेके लोन में भर्ती

जयपुरDec 22, 2023 / 08:12 pm

Vikas Jain

corona_1.jpg
राजधानी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सवाईमानसिंह अस्पताल में पांच नए मामले मिले हैं। जिनमें से तीन सीटी वार्ड में भर्ती हैं। यह पाली, जयपुर और झुंझुनूंं निवासी हैं। अस्पताल के वनएबी और इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भी एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इनमें एक अलवर और दूसरा जयपुर निवासी है। ये सभी सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में छह नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिनमें 3 जयपुर सहित एक-एक अलवर, धौलपुर और जोधपुर जिले का है।
जेके लोन अस्पताल में भरतपुर निवासी आठ वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। निमोनिया ग्रस्त होने पर उसे 19 दिसम्बर को आईसीयू में भर्ती किया गया था। संक्रमित मिलने के बाद उसे कोविड डेडिकेटेड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड और दवाइयां की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कोविड प्रबंधन समिति का गठन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने एक आदेश जारी कर राज्य कोविड प्रबंधन समिति का गठन किया है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोविड केसेज की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह टीम गठित की गई है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते समिति के नोडल अधिकारी होंगे। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश माथुर, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा, एसएमएस अस्पताल की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा, आईडीएसपी के स्टेट नोडल अधिकरी डॉ.प्रवीण असवाल, आरयूएचएस अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह और राजमेस की उप निदेशक डॉ. वंदना शर्मा कमेटी के सदस्य होंगे।
जोधपुर में स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर शहर में एक 19 साल की स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया से आई थी। सर्दी खांसी जुकाम के हल्के लक्षण होने पर जांच करवाई और जांच में पॉजिटिव पाई गई है। महामंदिर क्षेत्र में इस युवती को होम क्वॉरंटीन किया गया है। पिछले दिनों युवती के संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / एसएमएस में पांच मरीज हुए संक्रमित, एक ही वार्ड में मिले तीन

ट्रेंडिंग वीडियो