scriptहास्य फव्वारे से शहरवासियों गुदगुदाएंगे नामचीन कवि | Famous poets will tickle the city residents with humorous jokes. | Patrika News
जयपुर

हास्य फव्वारे से शहरवासियों गुदगुदाएंगे नामचीन कवि

जयपुर के बैनर तले 18वां हास्य कवि सम्मेलन कल को शाम 6.30 बजे सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल प्रांगण में शाम 6.30बजे आयोजित होगा।

जयपुरMar 19, 2024 / 08:05 pm

Shipra Gupta

msg294089779-38490.jpg
जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फैडरेशन नॉदर्न रीजन व जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल,जयपुर के बैनर तले 18वां हास्य कवि सम्मेलन कल को शाम 6.30 बजे सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल प्रांगण में शाम 6.30बजे आयोजित होगा। इस आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन श्रा दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांषु कासलीवाल ने किया। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष व कैपिटल के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन, नरेश रांवका, सुधीर गंगवाल, कैपिटल के अध्यक्ष अनिल रांवका, संयुक्त मंत्री राजकुमार, बड़जात्या, नवीन जैन व , कार्यकारिणी सदस्य विनोद जैन मौजूद रहे।इस मौके पर देष के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे।
मुख्य समन्यवक सुभाष चन्द्र जैन व अध्यक्ष अनिल रांवका ने बताया कि इस मौके पर दीप प्रज्जवलनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदम चंद जैन-कुसुम जैन,मुख्य अतिथि पार्षद पारस जैन-पूजा जैन,विषिष्ठ अतिथि शांति-बीना पाटनी व संजय-बबिता जैन होंगे।जबकि अध्यक्षता श्रेष्ठी सुषील-इन्द्रा बढ़जात्या करेंगे। सम्मानीय अतिथियों में जेएसजीआईएफ के पूर्व अध्यक्ष राकेष जैन,कमल संचेती,पूर्व सचिव महेन्द्र गिरधरवाल, जेएसजीआईएफ के आईडी मनीष झांझरी व सीएस जैन होंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर केकड़ी के हास्य सम्राट बुद्धि प्रकाश दाधीच,भीलवाड़ा शक्करगढ़ के हास्य कवि राजकुमार बादल,प्रतापगढ़ के पार्थ नवीन, दिल्ली की श्रंगार रस की कवयत्रि पदमनि शर्मा टूंडला के हास्य कवि लठूरी लट्ट जैसे कवि देर रात जयपुरराइ्टस को हंसी की ठिठोली हास्य रंग से भिगोएंगे। इस मौके पर सम्मेलन का बेहतरीन मंच संचालक करेंगे देवास के कवि शशिकांत यादव। उन्होंने बताया कि जयपुर जैन समाज का यह एक मात्र ऐसा सम्मेलन है जो पिछले 17 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / हास्य फव्वारे से शहरवासियों गुदगुदाएंगे नामचीन कवि

ट्रेंडिंग वीडियो