मुख्य समन्यवक सुभाष चन्द्र जैन व अध्यक्ष अनिल रांवका ने बताया कि इस मौके पर दीप प्रज्जवलनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदम चंद जैन-कुसुम जैन,मुख्य अतिथि पार्षद पारस जैन-पूजा जैन,विषिष्ठ अतिथि शांति-बीना पाटनी व संजय-बबिता जैन होंगे।जबकि अध्यक्षता श्रेष्ठी सुषील-इन्द्रा बढ़जात्या करेंगे। सम्मानीय अतिथियों में जेएसजीआईएफ के पूर्व अध्यक्ष राकेष जैन,कमल संचेती,पूर्व सचिव महेन्द्र गिरधरवाल, जेएसजीआईएफ के आईडी मनीष झांझरी व सीएस जैन होंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर केकड़ी के हास्य सम्राट बुद्धि प्रकाश दाधीच,भीलवाड़ा शक्करगढ़ के हास्य कवि राजकुमार बादल,प्रतापगढ़ के पार्थ नवीन, दिल्ली की श्रंगार रस की कवयत्रि पदमनि शर्मा टूंडला के हास्य कवि लठूरी लट्ट जैसे कवि देर रात जयपुरराइ्टस को हंसी की ठिठोली हास्य रंग से भिगोएंगे। इस मौके पर सम्मेलन का बेहतरीन मंच संचालक करेंगे देवास के कवि शशिकांत यादव। उन्होंने बताया कि जयपुर जैन समाज का यह एक मात्र ऐसा सम्मेलन है जो पिछले 17 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रहा है।