bell-icon-header
जयपुर

नाटक में दिखाई दो प्रेमियों की विफल प्रेम कहानी

जवाहर कला केन्द्र की ओर से शुक्रवार को नाटक दो किनारे का मंचन किया गया। नाटक जेकेके की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंगायन सभागार में प्रदर्शित किया गया। नाटक दो प्रेमियों के की विफल प्रेम कहानी को दिखाता है। नाटक का मंचन अमन अक्षर की कविताओं के साथ किया गया।

जयपुरMay 26, 2023 / 08:26 pm

Deepanshu sharma

नाटक में दिखाई दो प्रेमियों की विफल प्रेम कहानी

जवाहर कला केन्द्र की ओर से शुक्रवार को नाटक दो किनारे का मंचन किया गया। नाटक जेकेके की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंगायन सभागार में प्रदर्शित किया गया। नाटक दो प्रेमियों के की विफल प्रेम कहानी को दिखाता है। नाटक का मंचन अमन अक्षर की कविताओं के साथ किया गया।
यह है नाटक का सार…

नाटक में सुमित और विनीता मुख्य भूमिका में दिखे। कहानी में दोनो एक दूसरे से प्रेम करते है, लेकिन परिस्थितियों के चलते शादी नहीं पाते। नाटक की शुरुआत विनीता और उसके पति नवीन के बीच संवाद के साथ होती है। आगे विनीता और सुमित की पिछली जिंदगी की यादों के साथ नाटक आगे बढ़ता है। दोनों स्कूल के समय से ही साथ पढ़ते थे। लेकिन दोनों की शादी किसी और के साथ हो जाती है। शादी के 9 साल बाद विनीता अपने घर आती हैं। बिछड़े हुए दोनों प्रेमी दुखी मन के साथ एक दुसरे से आगे भी मिलते रहने का वादा करते हैं।

Hindi News / Jaipur / नाटक में दिखाई दो प्रेमियों की विफल प्रेम कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.