नगरीय विकास और आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की पहचान के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से सर्वे करवाया जाएगा।
धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक नरपत सिंह राजवी के सवाल के जवाब में कहा कि जेडीए के सर्वे में यदि द्रव्यवती परियोजना क्षेत्र में किसी अवैध बस्ती का पता चलता है, तो उसे निश्चित रूप से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र में प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य कराया गया है।
इससे पहले नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने विधायक राजवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि वर्ष 2015 में द्रव्यवती नदी के सौन्दर्यकरण के लिए जो प्रोजेक्ट बनाया गया था, उसी के तहत कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने विगत चार वर्षों में द्रव्यवती नदी पर किए विकास कार्यो तथा द्रव्यवती परियोजना क्षेत्र में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही का विवरण सदन के पटल पर रखा।
धारीवाल ने कहा कि द्रव्यवती नदी के किनारे निचले इलाके में बसी हुई कॉलोनियां राजीव नगर, महादेव नगर, सुन्दर नगर, प्रताप नगर, जमना नगर एवं सरस्वती नगर में वर्षा का पानी भरने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि वर्षाकाल में इन कॉलोनियों में वर्षा का पानी भरने पर ट्रैक्टर पम्प से पानी की निकासी की जाती है।
Hindi News / Jaipur / द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में सर्वे कराकर हटाएंगे अतिक्रमण : धारीवाल