जयपुर

शिक्षामंत्री करेंगे शिक्षकों का सम्मान

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा। इसमें सम्मानित होने वाले शिक्षकों की अंतिम सूची स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है।

जयपुरSep 05, 2022 / 07:13 am

Rakhi Hajela

शिक्षामंत्री करेंगे शिक्षकों का सम्मान


जयपुर। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा। इसमें सम्मानित होने वाले शिक्षकों की अंतिम सूची स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला होंगे। ऐसे में अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा ये भी तय हो गया है कि इस बार शिक्षक समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे। समारोह में राज्य स्तर पर 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान करेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव शिरकत करेंगे। राज्य स्तर सम्मानित होने वाले 99 शिक्षकों को 21 हजार रुपएए जिला स्तर पर 11 हजार और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 5100 रुपए और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से कक्षावार बनी तीनों श्रेणियों के उच्चतम वरीयता प्राप्त 1272 शिक्षकों का अंतिम चयन किया गया है। इसमें से 99 शिक्षकों को राज्य स्तर परए 99 शिक्षकों को जिला स्तर पर और 1074 शिक्षकों का ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया जाएगा। शिक्षक का चयन शिक्षण व्यवस्था से लेकर स्कूल मैनेजमेंट,व्यवहार,परिणाम सहित अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जयपुर से भवानी सिंह शेखावत, विमलेश कुमार पारीक और हरिओम मीणा का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है।

Hindi News / Jaipur / शिक्षामंत्री करेंगे शिक्षकों का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.