जयपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले…मैंने किए हैं शिक्षा विभाग में ये पांच नवाचार, ये बने विश्व कीर्तिमान

Madan Dilawar : शिक्षा मंत्री ने फिर दोहराया कि जब कड़ाके की ठण्ड होगी तभी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाएंगे।

जयपुरSep 01, 2024 / 07:31 pm

rajesh dixit

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से कई नवाचार दिए जा रहे हैं। वे आज उदयपुर में भामाशाह सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षकों के फिलहाल नहीं होंगे तबादले, बैठक में ट्रांसफर को लेकर यह हुआ निर्णय

ये हैं पांच नवाचार
1-विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि शैक्षिक वातावरण अच्छा रहे।


2- स्कूल समय में किसी भी शिक्षक को पूजा-पाठ अथवा अन्य धार्मिक कार्यक्रम के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
3-शिक्षकों को कक्षा-कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


4-बच्चों को साप्ताहिक रिवीजन कराने की भी व्यवस्था भी लागू की जा रही है।

5-शीतकालीन अवकाशों में भी बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि अब जब कड़ाके की ठण्ड होगी तभी शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के ये हैं सबसे बड़े भामाशाह, जिनका आज उदयपुर में हुआ सम्मान

पौधरोपण में 3 विश्व कीर्तिमान
शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गत 7 व 8 अगस्त को हुए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान-“एक पेड़ मां के नाम” के दौरान प्रदेश के विद्यालयों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। वहीं एक दिन में लगभग ढाई करोड़ पौधों का रोपण हुआ। पौधरोपण अभियान के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से 3 विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किए गए। समारोह में विश्व रिकार्ड संस्थान के प्रतिनिधि ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को तीनों विश्व रिकार्ड के प्रमाण पत्र सौंपे।

यह भी पढ़ें – विद्या संबंल योजना: तीन विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 16 सितंबर तक

Hindi News / Jaipur / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले…मैंने किए हैं शिक्षा विभाग में ये पांच नवाचार, ये बने विश्व कीर्तिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.