किसानों को नहीं मिल रहे दाम, मंडियों में स्टॉक इकट्ठा, 40 फीसदी सरसों तेल पेराई मिलें बंद
घी और बटर का आयात करने की योजना
सरकार एक दशक बाद देश में घी और बटर का आयात करने की योजना बना रही हैं। क्योंकि, देश में पिछले साल दूध उत्पादन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि खपत में इजाफा हुआ है। दूध उत्पादन में भारत दुनिया में पहले नंबर पर हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में दूध उत्पादन वर्ष 2021-22 में 6.25 फीसदी बढ़कर 22.1 करोड़ टन रहा। उससे पहले वर्ष 2020-21 में यह 20.8 करोड़ टन रहा था। भारत ने आखिरी बार वर्ष 2011 में डेयरी उत्पादों का आयात किया था। अब एक बार फिर देश में खासकर घी और मक्खन के आयात की नौबत आ गई है। इसकी वजह यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में दूध उत्पादन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।