ड्रोन से लिया गया एरियल व्यू दिखाता है कि वीडियो में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। वाहन चालकों को कई घंटों तक सड़क पर ही इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा। प्रशासन का कहना है कि मरम्मत का काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तब तक डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जगतपुरा और आसपास के इलाकों में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था के हाल बुरे रहेंगे ऐसे में आगामी कुछ दिनों के लिए डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करें नहीं तो फिर से इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।