बता दें, इसको लेकर हाल ही में राजस्थान पत्रिका ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया है। अब बायतू से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी ने इसको लेकर आवाज उठाई है।
‘नशा मुक्त’ के लिए कि विशेष चर्चा की डिमांड
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति जिसमें भी कई खतरनाक ड्रग्स आज प्रदेश के हर गांव ढाणी में अपने पैर पसार रहा है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है। ड्रग्स और नशे की प्रवृत्ति युवाओं में विशेषकर विद्यार्थी वर्ग को अपने चपेट में ले रही है, जिससे उनका पूरा जीवन तबाह हो रहा है। इन सब के जिम्मेदार, जवाबदार हम सभी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदूर गांव-ढाणियों में जहां शिक्षा का उजियारा होना चाहिए, यहां आज नशाखोरी का अंधेरा छाया हुआ है। आये दिन ऐसी सैकड़ों घटनाएँ जो नशे की प्रवृति के कारण प्रदेश में घटित हो रही है। जिसका ज्ञान सरकार, प्रशासन को है, बावजूद उसके इस पर मौन रहना इन ड्रग्स माफियाओं के हौसले को लगातार बुलंद करने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें