bell-icon-header
जयपुर

Covid19 के बाद ये क्यों हो रहा… रोज व्यायाम करने और क्रिकेट खेलने वाले एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर की अटैक से मौत

Covid19 update: कोरोना के बाद अचानक कार्डियेक अरेस्ट या दिल का दौरान पड़ने के कारण मौतों की संख्या बढ़ गई है।

जयपुरDec 29, 2023 / 08:19 am

JAYANT SHARMA

Dr Nitin

Covid19 Update: राजधानी जयपुर के एक और डॉक्टर की जान चली गई है। सीनियर डॉक्टर नितिन पांडेय जयपुर के एसएमएस अस्पताल में थे और पूरी तरह से फिट थे। वे रतलाम अपने ससुराल गए थे वहां पर अचानक उनको कार्डियेक अरेस्ट आया, अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होनें दम तोड़ दिया। जबकि वे रोज करीब चालीस मिनट तक हल्का और भारी व्यायाम करते थे और हर महीने कई घंटे क्रिकेट को देते थे।
खुद डॉक्टर होने के कारण पूरी तरह से न्यूट्रिशन वाला खाना खाते थे, रेगूलर हैल्थ चैकअप कराते थे, फिर भी इस तरह से वे दुनिया को अलविदा कह गए हैं। डेढ़ साल में इस तरह से जयपुर में ही करीब पांच डॉक्टर्स की जान जा चुकी है। सभी डॉक्टर फिट थे और रेगूलर व्यायाम करते थे। कोरोना के बाद अचानक कार्डियेक अरेस्ट या दिल का दौरान पड़ने के कारण मौतों की संख्या बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरआरसी विभाग में प्रोफेसर पांडेय पूरी तरह से फिट थे। लेकिन फिर भी उनकी इस तरह से मौत होना उनके साथी डॉक्टर्स और मेडिकल डिर्पाटमेंट के लिए हैरान करने वाला है। डेढ़ साल के दौरान इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ दिन पहले जयपुर में चौदह साल के बच्चे को दिल का दौरा आया था। वह अपनी कक्षा में जा रहा था और इसी दौरान नीचे गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत से परिवार सदमे में है। डॉक्टर पांडेय की तरह सही डेढ़ साल के दौरान डॉक्टर सौरभ माथुर, अरूण गर्ग, राजाराम, आरके गुप्ता और जितेन्द्र कुमार अपनी जान गवां चुके हैं। ये तमाम सीनियर डॉक्टर थे और अपने अपने फील्ड के मास्टर थे।

Hindi News / Jaipur / Covid19 के बाद ये क्यों हो रहा… रोज व्यायाम करने और क्रिकेट खेलने वाले एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर की अटैक से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.