बाजार में पटाखों की जमकर खरीददारी हो रही है। दीपावली के अवसर पर अधिकांश आगजन की घटनाएं पटाखों से होती है। फायर अफसर जलज घसिया ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को
ध्यान में रखते हुए आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजामात किए गए है। सभी आवश्यक उपकरणों की खरीद भी की गई है। ताकि जरूरत के समय उपकरणों की कमी से बचा जा सके। सभी पुरानी दमकलों की मरम्मत करवाई गई है ताकि रास्ते में खराब न हो। अग्निशमन सेवा से जुडे सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए है।
जयपुर में चारदीवारी सहित कुछ ग्यारह जगहों पर अस्थायी फायर स्टेशन बनाए गए है जहां पर 24 घंटे दमकल खड़ी रहेंगी। त्यौहार के मद्देनजर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। करीब 350 कर्मचारी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जनता से अपील की है कि वे ज्वलनशील वस्तुओं वाले स्थानों पर पटाखें न छुड़ाए। बच्चे बड़ों के साथ ही पठाखे छुड़ाए , पठाखे छुड़ाते समय मिटटी और पानी साथ रखें, किसी भी अप्रिय घटना होने पर 100 या 101 नम्बर पर सुचना दें।