जयपुर

कॉलेज-विश्वविद्यालय,सरकारी दफ्तरों व हाईकोर्ट में दीपावली अवकाश समाप्त, लेकिन यहां अभी तक दीपावली अवकाश जारी

Diwali holidays: दीपावली अवकाश सोमवार को पूरे हो गए हैं। अब राज्य के कॉलेज-विश्वविद्यालय के साथ ही सरकारी दफ्तरों में चहल-पहल शुरू हो गई है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई अब अपनी रफ्तार पकड़ेगी वहीं सरकारी दफ्तरों में काम की गति तेज होगी।

जयपुरNov 04, 2024 / 10:09 am

rajesh dixit

जयपुर। दीपावली अवकाश सोमवार को पूरे हो गए हैं। अब राज्य के कॉलेज-विश्वविद्यालय के साथ ही सरकारी दफ्तरों में चहल-पहल शुरू हो गई है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई अब अपनी रफ्तार पकड़ेगी वहीं सरकारी दफ्तरों में काम की गति तेज होगी। इधर सरकारी स्कूलों में अभी दीपावली अवकाश चल रहा है।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के अनुसार दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक घोषित किए गए थे। अब चार नवम्बर से कॉलेज व विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो गई है। वहीं सरकारी दफ्तर भी सोमवार से खुल गए हैं।
दीपावली पर्व के चलते सरकारी दफ्तर पिछले चार दिन से बंद थे। हालांकि सरकारी दफ्तरों में एक नवम्बर को कार्य दिवस रखा गया था, लेकिन कर्मचारी संगठनों की मांगों के चलते बाद में एक नवम्बर को भी अवकाश घोषित कर दिया था। अब ऐसे में चार नवम्बर से सरकारी दफ्तर खुल रहे हैं।
इधर हाईकोर्ट में भी सोमवार से कामकाज शुरू होगा। हाईकोर्ट की जोधपुर व जयपुर पीठ में नौ दिन का दीपावली अवकाश रहा था। यहां 25 अक्टूबर से दीपावली अवकाश के कारण सुनवाई नहीं हुई है। अब सोमवार से नियमित सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें

राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरु

स्कूलोंं में सात नवम्बर से लौटेगी रौनक

राजस्थान के स्कूलों में अभी दीपावली अवकाश चल रहा है। सात नवम्बर को स्कूल खुलेंगे। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहा है। हाालंकि 25 व 26 अक्टूबर को शैक्षणिक सम्मेलन के चलते स्कूल बंद हो गए थे। ऐेसे में अब सात नवम्बर को 14 दिन बाद स्कूलों पढ़ाई नियमित रूप से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

Government jobs: आरपीएससी ने निकाला भर्ती का विज्ञापन, 13 नवम्बर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

Hindi News / Jaipur / कॉलेज-विश्वविद्यालय,सरकारी दफ्तरों व हाईकोर्ट में दीपावली अवकाश समाप्त, लेकिन यहां अभी तक दीपावली अवकाश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.