जयपुर

Diwali 2022: फिर शुरू हुई बसों में भीड़, ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

शहर के बस अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर आज से गहमागहमी देखी जा रही है। दिवाली के बाद अब लोग वापस उन शहरों की ओर रूख करेंगे, जहां से वे दिवाली मनाने के लिए अपने घर आए थे। ऐसे में गुरूवार और शुक्रवार को रोडवेज के साथ ही ट्रेनों में और निजी बसों में भारी भीड़ देखने मिल रही है।

जयपुरOct 27, 2022 / 07:39 pm

Arvind Palawat

फिर शुरू हुई बसों में भीड़, ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

जयपुर। शहर के बस अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर आज से गहमागहमी देखी जा रही है। दिवाली के बाद अब लोग वापस उन शहरों की ओर रूख करेंगे, जहां से वे दिवाली मनाने के लिए अपने घर आए थे। ऐसे में गुरूवार और शुक्रवार को रोडवेज के साथ ही ट्रेनों में और निजी बसों में भारी भीड़ देखने मिल रही है। अधिकांश ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग चल रही है। इसके साथ ही ट्रेनों का तत्काल कोटा भी मिनटों में ही फुल हो रहा है। दिवाली के बाद भी अधिकांश ट्रेन फुल चल रही है। इसके कारण रेलवे ने कई त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई है। हालात यह है कि इन त्योहार स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें

रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन का पांचवां चरण 1 नवंबर से, जानें कैसे होगा आंदोलन…

पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04807, भगत की कोठी(जोधपुर)-पुणे सुपरफास्ट (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवा गुरूवार को भगत की कोठी से 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 14.50 बजे पहुंची। यहां 10 मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन 15.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोणावला, तुग्गलि व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ऐसे में जिन यात्रियों को दिवाली के बाद पुणे के लिए ट्रेवल करना है, तो वे इस ट्रेन में आरक्षण करवा सकते हैं।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद की संचालन अवधि में विस्तार

वहीं, रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 29 जनवरी, 2023 तक विस्तार किया है। गाड़ी संख्या 07115/07116 की संचालन अवधि में हैदराबाद से 27 जनवरी, 2023 तक 13 ट्रिप एवं जयपुर से 29 जनवरी, 2023 तक 13 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। इस रेलसेवा में 4 द्वितीयश्रेणी एसी कोच, 7 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 2 साधारण श्रेणी व 2 पावर कार सहित कुल 20 कोच होंगे।

Hindi News / Jaipur / Diwali 2022: फिर शुरू हुई बसों में भीड़, ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.