bell-icon-header
जयपुर

माता-पिता की मौत, दादी को कैंसर,दादा ठेला चलाते… पिता ICU में भर्ती, मौत का सताता रहा डर… 10वीं टॉपर्स की कहानी रौंगटे खड़े कर देगी

10th toppers success story: ऐसे हालात जिनमें अच्छे से अच्छा इंसान टूट जाए, उन हालातों में इन बच्चों ने टॉप कर लिया, वह भी बोर्ड का एग्जाम….।

जयपुरJun 01, 2024 / 09:42 am

JAYANT SHARMA

toppers

10th toppers success story: दसवीं का परिणाम पिछली बार की तुलना में 2.30 फीसदी ज्यादा रहा है। इस बार 92.30 फीसदी बच्चे पास हुए हैं और इनमें से 52 फीसदी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार बच्चों के ज्यादा नंबर आए हैं। इस बार भी टॉपर्स की कुछ ऐसी कहानियां सामने आई हैं जो दिमाग घुमा देगी। ऐसे हालात जिनमें अच्छे से अच्छा इंसान टूट जाए, उन हालातों में इन बच्चों ने टॉप कर लिया, वह भी बोर्ड का एग्जाम….।
टॉपर्स की टफ कहानियों की शुरुआत जयपुर की उषा से करते हैं। उसके पिता सिलकोसिस पेशेंट हैं। आईसीयू मे काफी समय रहे हैं। अभी भी हालत खराब है। उषा प्राईवेट स्कूल में पढ़ती है और उसने 96 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। उसका कहना था कि जब परीक्षा दे रही थी तो पिता आईसीयू में थे। पिता का चेहरा और उनकी हालत दिमाग में घुम रही थी। डर था कहीं हम उनको खो ना दें, पेपर देते समय ही आंसू निकल आए। लेकिन सभी के आर्शीवाद से अच्छे नंबर आए हैं।
उधर जयपुर की रहने वाली साक्षी, सीकर से पढ़ रही है। उसके माता और पिता की मौत हो चुकी है और दादी कैंसर पेशेंट है। उसके दादा रेहड़ी चलाते हैं। साक्षी से छोटे दो भाई बहन और भी हैं। दोनो और दादी की देखभाल के साथ उसने पढ़ाई शुरू की। वह नीट की तैयारी भी कर रही है। उसके 94 फीसदी से ज्यादा नंबर आए हैं। दादी के गले लगकर उसने खूब आंसू बहाए। उधर कोटा की दीक्षा 92 फीसदी नंबर लाई है। उसके पिता श्रमिक हैं।

Hindi News / Jaipur / माता-पिता की मौत, दादी को कैंसर,दादा ठेला चलाते… पिता ICU में भर्ती, मौत का सताता रहा डर… 10वीं टॉपर्स की कहानी रौंगटे खड़े कर देगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.