bell-icon-header
जयपुर

Video: जयपुर में बरसात का कहर… पानी के सैलाब में कब्रिस्तान से बहने लगी लाशें, कई मकान क्षतिग्रस्त

जयपुर के खो नागोरियान बांध की जर्जर दीवार ढही…पानी का सैलाब कब्रिस्तान में आया, बह गए शव, एक शव रस्सियों की मदद से नाले से बाहर निकाला, मकान भी क्षतिग्रस्त, स्थानीय निवासियों में रोष

जयपुरSep 02, 2024 / 09:23 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर में तेज बरसात से बांध टूटने और कब्रिस्तान से लाशें बहने का मामला सामने आया है। रविवार रात आई तेज बरसात के बाद आए पानी के सैलाब ने कब्रों से कई शव तेज बहाव में बहने लगे। सुबह—सुबह यह मंजर देख हर कोई दहशत में आ गया। फिर स्थानीय लोगों ने समझदारी से काम लेते हुए रस्सियों के सहारे से बहते शवों को नाले में बहने से रोका और उन्हें वापस कब्र में दफन किया।
स्थानीय निवासी ए.जे. खान ने बताया कि खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई। बांध का पानी दरगाह के पीछे बने कब्रिस्तान में घुस गया। कब्रों में पानी भर गया और अंदर मौजूद शव बाहर आ गए। चार शव बहाव के साथ बह गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से रोक कर दोबारा दफनाया।

कई मकान भी क्षतिग्रस्त

तेज बहाव के कारण गोल्डन सिटी समेत आसपास की ढ़ाणियों के करीब आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ पशु और वाहन भी बहाव में बह गए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बांध की दीवारें काफी पुरानी थीं। ऐसे में आशंका थी कि बांध टूट सकता है, जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी गई। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Hindi News / Jaipur / Video: जयपुर में बरसात का कहर… पानी के सैलाब में कब्रिस्तान से बहने लगी लाशें, कई मकान क्षतिग्रस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.